वेस्टइंडीज में लोगों ने मुझे घेर लिया, फिर....., चेतेश्वर पुजारा ने सुनाया डरावना किस्सा
भारतीय क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा ने साल 2012 में वेस्टइंडीज टूर के समय का एक डरावना किस्सा बताया है. जहां उन्हें रात में लोगों ने घेर लिया था. पुजारा ने यह किस्सा उनकी वाइफ द्वारा लिखी गई किताब के लॉन्च इवेंट के दौरान सुनाया.
इस दौरान पुजारा के साथ भारतीय वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा भी मौजूद थे. वेस्टइंडीज के इस किस्से की याद रोहित ने ही दिलाई. रोहित ने बताया कि किस तरह उनके मना करने के बावजूद पुजारा रात में बाहर घूमने गए, जिसका उन्हें बाद में पछतावा हुआ.
रोहित ने कहा कि, मुझे नहीं लगता कि इस किताब में लिखा है. क्या भारत के 2012 में वेस्टइंडीज दौरे के बारे में कुछ है?” इसके बाद पुजारा ने उस घटना के बारे में खुलासा किया.
पुजारा ने कहा कि, मैंने नहीं बताया. मेरा मतलब है, वह (पुजारा की वाइफ) जानती है लेकिन उसे डिटेल्स नहीं पता है. मैं शाकाहारी हूं. इसलिए हम रात में शाकाहारी भोजन की तलाश कर रहे थे.
यह टीएनटी (त्रिनिदाद एंड टोबैगो) में था. हम रात के 11 बजे बाहर गए थे. हमें खाना नहीं मिला. लेकिन जब हम वापस लौट रहे थे, तब मुझे भीड़ ने घेर लिया. मैं इसके बारे में डिटेल में नहीं बता सकता लेकिन यही कहानी है जिसकी वह(रोहित) बात कर रहे हैं.
रोहित ने इसके बाद बताया कि, हमने उसे बताया. हमने उसे रात में बाहर ने जाने की चेतावनी दी थी. 9 बजे के बाद बाहर मत निकलो. यह वेस्टइंडीज है. रोहित ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. वहीं पुजारा अभी टेस्ट में वापसी के लिए मेहनत कर रहे हैं.