India vs Windies: आखिरी ओवर में फंस गए मैच पर कप्तान रोहित ने की बात
बीती रात टी20 सीरीज़ के आखिरी मुकाबले में भारत ने वेस्टइंडीज़ को 6 विकेट से धूल चटा दी. टीम इंडिया के लिए इस जीत के हीरो रहे शिखर धवन और रिषभ पंत.
जहां पंत ने शानदार 58 रनों की पारी खेली, वहीं शिखर ने अंत तक मैच ले जाते हुए बेतरीन 92 रन बनाए.
लेकिन मुकाबले में एक वक्त ऐसा भी आया जब टीम इंडिया मैच में फंसती नज़र आई. लेकिन कप्तान रोहित शर्मा ने मैच के बाद कहा कि उन्हें इस तरह के मैचों की आदत है.
रोहित ने कहा, ''इस तरह के मैच अब बहुत होते हैं, खासकर आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए मैं इस तरह के मैचों का हिस्सा रहा हूं. हम उनपर हावी रहना चाहते थे और किसी भी मौके पर बैकफुट पर नहीं जाना चाहते थे. इस तरह के प्रदर्शन से खिलाड़ियों को कॉन्फिडेंस मिलता है.''
इतना ही नहीं, पहले ही 2-0 से सीरीज़ जीत के बाद कप्तान ने कहा कि ''हम इस मैच को लेकर निश्चिंत नहीं होना चाहते थे और जीत दर्ज करना ही हमारा लक्ष्य था, क्योंकि बतौर टीम हमेशा ही आपके पास सुधार की गुंजाइश होती है.''
रोहित ने आगे कहा, ''गेंदबाजी के दौरान दबाव की स्थिति से निपटना हमें सीखना होगा. टीम के युवा खिलाड़ी जब इस तरह के मैच खेलेंगे तो उन्हें बहुत सी चीजें सीखने को मिलेंगी. साथ ही मैं टीम की फील्डिंग से बहुत खुश हूं.''