सैय्यद मुश्ताक अली: महाराष्ट्र के इस बल्लेबाज़ ने एक ओवर में किया बड़ा कमाल
महाराष्ट्र के विकेटकीपर बल्लेबाज़ निखिल नायक ने बीते दिन सैय्यद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में 95 रनों की ऐसी पारी खेली की अपनी टीम को 21 रनों से शानदार जीत दिला दी.
महाराष्ट्र और रेलवे के बीच खेले इस मुकाबले में महाराष्ट्र की टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 177 रन बनाए. जिसके जवाब में रेलवे की टीम 20 ओवरों में महज़ 155 रन ही बना सकी. इस जीत के साथ ही महाराष्ट्र की टीम फाइनल में भी पहुंच गई.
लेकिन महाराष्ट्र के हीरो निखिल नायक ने कल अपनी 95 रनों की पारी में एक ऐसा कमाल किया जिसमें उन्होंने अमित मिश्रा नाम के तेज़ गेंदबाज़ की जमकर धुलाई कर दी.
दरअसल महाराष्ट्र की पारी के आखिरी ओवर में अमित मिश्रा गेंदबाज़ी के लिए उतरे, उनके ओवर की पहली तीन गेंदों पर उन्होंने तीन छक्के लगाए. इसके बाद चौथी गेंद खाली हुई लेकिन आखिरी की दोनों गेंदों पर भी निखिल ने फिर से लंबे-लंबे छक्के जड़ दिए.
इस मैच में महाराष्ट्र के लिए निखिल के अलावा नौशाद शेख ने भी अर्धशतकीय पारी खेली.