सिर्फ इतने बल्लेबाज टेस्ट क्रिकेट के पहले दिन लगा सके हैं दोहरा शतक, हैरान कर देगी लिस्ट
टेस्ट क्रिकेट के पहले दिन दोहरा शतक कितने खिलाड़ियों ने लगाया है, इसकी सटीक जानकारी नहीं है. हालांकि इस लिस्ट में वियान मुल्डर सहित चार साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज हैं. वहीं दो ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज हैं.
मुल्डर ने हाल ही में ये रिकॉर्ड बनाया था. मुल्डर ने जिंबाब्वे के खिलाफ टेस्ट मैच के पहले दिन ही 264 रन जड़ दिए थे. वह ऐसा करने वाले साउथ अफ्रीका के सिर्फ चौथे खिलाड़ी बने थे.
पूर्व साउथ अफ्रीकी दिग्गज खिलाड़ी गैरी कर्स्टन भी इस लिस्ट में शामिल हैं. कर्स्टन ने ये कारनामा साल 2001 में किया था. कर्स्टन ने पहले दिन नाबाद 202 रनों की पारी खेली थी.
पूर्व साउथ अफ्रीकी दिग्गज खिलाड़ी ग्रीम स्मिथ ने ये कारनामा दो बार किया है. स्मिथ ने सबसे पहले 2002 में बांग्लादेश के खिलाफ पहले दिन ही दोहरा शतक लगाया था. इसके बाद साल 2008 में फिर उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ ही ये कारनामा किया था. वहीं साउथ अफ्रीका के हर्शल गिब्स ने 2003 में ये रिकॉर्ड हासिल किया था.
इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी डेविड वॉर्नर भी हैं. वॉर्नर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ ये कारनामा किया था. वॉर्नर ने साल 2015 में एक ही दिन में 244 रन जड़कर इतिहास रच दिया था.
वहीं ऑस्ट्रेलिया के महान खिलाड़ी डॉन ब्रैडमैन ने दोहरा शतक छोड़िए, एक ही दिन में तिहरा शतक जड़ दिया था. वह ऐसा करने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं. ब्रैडमैन ने ये कारनामा इंग्लैंड के खिलाफ किया था.