AUSvSA: ऑस्ट्रेलिया की जीत में डीविलियर्स के नाम दर्ज हुआ अजब रिकॉर्ड
वेस्टइंडीज़ में खेली जा रही ट्राई सीरीज़ में हारने के तीन के बाद ही ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर बोनस प्वॉइंट के साथ अपना बदला पूरा कर लिया है. इस सीरीज़ की पहली टक्कर में 200 से भी कम का स्कोर बना था. जबकि आज खेले गए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने 288 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया, इस मैच में डेविड वार्नर ने शानदार शतक भी लगाया.
ओपनर्स से लेकर मध्यक्रम की कोशिश से एक वक्त दक्षिण अफ्रीका की टीम मैच को आसानी से जीतती हुई नज़र आ रही थी लेकिन आखिर के 7 विकेट 42 रनों के भीतर गंवाकर दक्षिण अफ्रीकी टीम की मुश्किलें बढ़ गई और उसे हार का सामना करना पड़ा. इस रोमांचक मुकाबले में डीविलियर्स के अजब रिकॉर्डस के साथ कुछ दिलचस्प रिकॉर्ड्स और फैक्टस भी देखे गए.
अपने क्रिकेट करियर में ये पहला मौका है जब एबी डीविलियर्स लगातार दो मैचों में बोल्ड हुए हों.
डेविड वार्नर ने आज मुकाबले में शतक लगाया, वार्नर के 6 वनडे शतकों में ये पहला मौका है जब उन्होनें विदेशी सरज़मीं पर शतक लगाया हो.
फाफ डू प्लेसिस ने आज खेले गए मुकाबले में 3000 रन भी पूरे किए. उन्होंने 85 पारियों में ये कारनामा पूरा किया. उनसे कम पारियों में केवल अफ्रीका के 4 बल्लेबाज़ ही ये कर पाए.