करियर के शुरुआती तीन वनडे में फ्लॉप, चौथे मुकाबले में उधेड़ दी आधी टीम; तस्वीरों में देखें अर्शदीप का कहर
जोहानिसबर्ग वनडे में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अर्शदीप सिंह ने 37 रन खर्च करते हुए 5 विकेट चटकाए. उनकी इस दमदार गेंदबाजी की बदौलत टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को पहले तो 116 रन पर ढेर कर दिया और बाद में महज 100 गेंदों में ही लक्ष्य हासिल कर लिया. भारतीय टीम यहां 8 विकेट से जीती.
दक्षिण अफ्रीका की पारी की शुरुआत में ही अर्शदीप बैक टू बैक झटके देते रहे. प्रोटियाज टीम के शुरुआती चारों विकेट उन्हीं ने चटकाए.
अर्शदीप सिंह को इस लाजवाब गेंदबाजी के लिए 'प्लेयर ऑफ दी मैच' भी चुना गया. यह पहली बार था जब अर्शदीप ने वनडे में 5 विकेट झटके हैं.
अर्शदीप ने अपने करियर में इससे पहले तीन वनडे मुकाबले खेले हैं. हालांकि इन पिछले तीनों वनडे मैचों में वह एक भी विकेट नहीं चटका पाए थे.
अर्शदीप अब तक टीम इंडिया की टी20 स्क्वाड के नियमित खिलाड़ी रहे हैं. उन्होंने भारत की ओर से 42 मुकाबले खेले हैं और 59 विकेट चटकाए हैं.