Photos: लंदन शिफ्ट होने की अफवाह के बीच भारत लौटीं अनुष्का शर्मा, मुंबई एयरपोर्ट पर हुईं स्पॉट
बॉलीवुड एक्ट्रेस और विराट कोहली की वाइफ अनुष्का शर्मा लंबे वक्त के बाद भारत लौटी हैं. वे अभी तक लंदन में थीं. अनुष्का बेटे अकाय के जन्म के वक्त से वहीं थीं. लेकिन अब भारत लौट आई हैं.
अनुष्का को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. वे ब्लैक ड्रेस में नजर आईं. अनुष्का और कोहली को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह की अफवाह उड़ रही थीं.
अफवाह थी कि विराट और अनुष्का हमेशा-हमेशा के लिए लंदन शिफ्ट होने वाले हैं. हालांकि इसको लेकर किसी तरह की आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आयी थी.
अनुष्का और कोहली की जोड़ी फैंस को काफी पसंद आती है. वे दोनों सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं.
विराट और अनुष्का फिलहाल भारत में ही रहेंगे. कोहली फिलहाल ब्रेक पर हैं. वे बांग्लादेश के खिलाफ 19 सितंबर से शुरू हो सीरीज से मैदान पर वापसी कर सकते हैं.
अनुष्का शर्मा की वापसी के बाद उनको लेकर सोशल मीडिया पर कई पोस्ट देखने को मिली.