सबसे ज्यादा रन, अर्धशतकों का नया कीर्तिमान, Champions Trophy में विराट कोहली तोड़ सकते हैं ये 5 बड़े रिकॉर्ड
विराट कोहली, जो चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास में 88.16 के औसत से 529 रन बना चुके हैं. वो अब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में धमाल मचाने की तैयारी में हैं. विराट इस आगामी टूर्नामेंट में 5 नए रिकॉर्ड बना सकते हैं.
विराट कोहली 37 रन बनाते ही ODI क्रिकेट में सबसे तेज 14,000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे. सचिन तेंदुलकर ने 350 पारियों में इतने रन पूरे किए थे, लेकिन विराट केवल 286वीं वनडे पारी में यह कीर्तिमान रच सकते हैं.
263 रन और बनाते ही विराट कोहली चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे. विराट के अभी 529 रन हैं, वहीं सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर क्रिस गेल हैं, जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में 791 रन बनाए थे.
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में तीसरा सबसे ज्यादा रन बनाने वाला खिलाड़ी बनने के लिए विराट कोहली को 103 रनों की जरूरत है. ऐसा करते ही कोहली, रिकी पोंटिंग के 27,483 रनों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ देंगे.
विराट कोहली अब तक भारत के लिए एक ODI वर्ल्ड कप, एक चैंपियंस ट्रॉफी, एक टी20 वर्ल्ड कप और एक अंडर-19 वर्ल्ड कप जीत चुके हैं. भारत अगर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को जीत लेता है तो यह विराट की 5वीं ICC ट्रॉफी होगी.
कोहली ने अब तक चैंपियंस ट्रॉफी में पांच अर्धशतक लगाए हैं. वो 2 फिफ्टी और लगा लेते हैं तो चैंपियंस ट्रॉफी में राहुल द्रविड़ के 6 फिफ्टी के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे.