इसी महीने होने वाली ऑस्ट्रेलिया सीरीज़ के कार्यक्रम का हुआ ऐलान
भारतीय क्रिकेट बोर्ड इस महीने के आखिर में आस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली घरेलू श्रृंखला का कार्यक्रम घोषित कर दिया है. इसमें गुवाहाटी और तिरूवनन्तपुरम को पहली बार टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की मेजबानी सौंपी गयी है.
आस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम पांच एकदिवसीय मैच खेलेगी.
इसके बाद दोनों टीमों के बीच तीन टी20 मैचों की श्रृंखला भी खेली जाएगी.
इसके अलावा दौरे की शुरूआत में बोर्ड अध्यक्ष एकादश आस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मैच भी खेलेगा.
आइये जानें कब और कहां खेले जाएंगे ये सभी मैच:
आस्ट्रेलिया के खिलाफ 12 सितंबर को अभ्यास मैच और 17 सितंबर को होने वाला पहला वनडे चेन्नई में खेला जाएगा.
21 सितंबर : दूसरा वनडे, कोलकाता
24 सितंबर : तीसरा वनडे, इंदौर
28 सितंबर : चौथा वनडे, बेंगलुरू
एक अक्तूबर : पांचवां वनडे, नागपुर
सात अक्तूबर : पहला टी20, रांची
10 अक्तूबर : दूसरा टी20 गुवाहाटी
13 अक्तूबर : तीसरा टी20, हैदराबाद