देश के बाहर टेस्ट मैच जीतने के मामले कप्तान कोहली ने की धोनी की बराबरी
श्रीलंका के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे मैच में भारतीय टीम ने 53 रन और पारी से जीत दर्ज करते हुए 0-2 से सीरीज अपने नाम कर लिया.
पहली पारी में भारतीय टीम के 622 रनों के जबाव में खेलने उतरी श्रीलंकाई टीम सिर्फ 183 रनों पर सीमट गई और उसे फॉलोऑन सामना करना पड़ा.
पहली पारी में 439 से पिछड़ने के बाद दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम चौथे दिन 386 रन ही बना सकी और इस तरह टीम इंडिया ने 53 रनों से यह मैच जीत लिया.
इस जीत के साथ ही भारतीय कप्तान विराट कोहली ने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के एक बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर ली.
देश के बाहर टेस्ट मैच में जीत दर्ज करने के मामले में कप्तान विराट कोहली अब दूसरे नंबर पर आ गए हैं.
देश के बाहर 6 मैचों में जीत दर्ज कर कप्तान कोहली ने यह रिकॉर्ड अपने नाम किया.
धोनी की कप्तानी में भी भारतीय टीम देश के बाहर 6 टेस्ट मैचों में जीत दर्ज कर चुकी है.
देश के बाहर सबसे अधिक टेस्ट मैचों में जीत दर्ज करने का रिकॉर्ड पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के नाम है.
सौरव गांगुली की कप्तानी में देश के बाहर भारतीय टीम ने सबसे अधिक 11 टेस्ट मैचों में जीत दर्ज किया है.