हार्दिक पांड्या ने बताया किस तरह एमएस धोनी ने की मदद
बारिश की बाधा के बावजूद टीम इंडिया ने पहले वनडे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 26 रनों से हराकर सीरीज़ में 1-0 की बढ़त बना ली है.
टीम इंडिया ने इस जीत में बल्ले के साथ-साथ गेंद से भी शानदार प्रदर्शन किया और विरोधी टीम को लक्ष्य से दूर कर दिया.
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने हार्दिक पांड्या को मैच का असली हीरो बताया. लेकिन हार्दिक ने जीत का सहरा किसी और के सिर बांध दिया.
हार्दिक ने अपनी इस बेजोड़ पारी के बाद बताया कि मैच के दौरान उन्होंने धोनी के साथ किस तरह से रणनीति बनाई और धोनी ने कैसे उनकी मदद की.
हार्दिक से पूछा गया कि इतनी मुश्किल परिस्थिति में उन्होंने धोनी के साथ बल्लेबाजी कैसे की तो उन्होंने कहा, 'उस वक्त ऑस्ट्रेलिया मजबूत स्थिति में थी और हम पर बहुत दबाव था. हम काफी विकेट खो चुके थे, लिहाजा एक साझेदारी की जरूरत थी. धोनी और मैंने एक दूसरे से बातचीत की और चीजों को आगे बढ़ाया.'
पांड्या ने कहा, 'जब मैं और माही भाई बैटिंग कर रहे थे तो हम 230 का स्कोर को मानकर चल रहे थे, लेकिन स्कोर 280 तक गया ये हमारे लिए बहुत अच्छी बात रही.'
इसके अलावा हार्दिक ने कहा, 'हम जिस परिस्थिति में थे, उसे देखते हुए यह स्कोर देखकर काफी ख़ुशी हो रही है. ऑस्ट्रेलियाई टीम हम पर पूरी तरह हावी थी, इसलिए यह जरुरी था कि मैं कुछ समय बिताकर अपने शॉट्स खेलना शुरू करूं.'
मैच के 37वें ओवर में हार्दिक ने एडम जुम्पा के ओवर में एक चौके के बाद लगातार 3 छक्के जड़े. इस ओवर से 24 रन मिले. इस पर हार्दिक ने कहा कि 'मेरे दूसरे एंड पर माही भाई थे जिससे मुझे उसे समझने में मदद मिल रही थी.'