टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 150 विकेट लेने वाले बाएं हाथ के गेंदबाज बने जडेजा
तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे मैच में टीम इंडिया ने श्रीलंका पर मजबूत पकड़ बना ली है.
भारतीय टीम के गेंदबाजों ने कमाल का प्रर्दशन करते हुए पहली पारी में श्रीलंका को मात्र 183 रनों पर समेट दिया.
भारतीय टीम की ओर से सभी गेंदबाजों ने बेहतरीन गेंदबाजी किया लेकिन टीम के स्टार गेंदबाज रवींद्र जडेजा ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.
दरअसल जडेजा टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम मैच खेलकर 150 विकेट लेने वाले बाएं हाथ के पहले गेंदबाज बन गए हैं.
जडेजा के नाम यह बड़ा रिकॉर्ड उनके 32वें टेस्ट मैच में दर्ज हुआ.
जडेजा से पहले यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसन के नाम था जिन्होंने 34 टेस्ट मैच में 150 विकेट लेने के आंकड़े को पार किया था.
जडेजा के अलाव भारतीय टीम की ओर से इस मैच में आर अश्विन ने पांच, मोहम्मद शमी ने 2 और उमेश यादव ने 1 विकेट अपने नाम किया.