रवीन्द्र जडेजा को पछाड़ जेम्स एंडरसन बने दुनिया के नंबर एक गेंदबाज
आईसीसी ने गेंदबाजों की नई टेस्ट रैंकिंग का ऐलान कर दिया है. इंग्लैड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन भारतीय स्पिनर रवीन्द्र जडेजा को पीछे छोड़ते हुए पहले स्थान पर पहुंच गए हैं.
इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट मैच शुरु होने से पहले एंडरसन दूसरे स्थान पर थें जबकि जडेजा पहले पर. एंडरसन 896 प्वाइंट के साथ जडेजा से 12 प्वाइंट आगे निकल गए हैं.
एंडरसन के करिअर का ये अब तक का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन है.
एंडरसन ने हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले गए टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 42 रन देकर सात विकेट लिया था.
2009 में श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन और 2006 में ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैग्राथ के बाद एंडरसन सबसे ज्यादा उम्र(35 साल) में नंबर एक गेदबाज बनने का खिताब हासिल किया है.
रवीन्द्र जडेजा 884 अंक के साथ दूसरे नंबर और आर अश्विन 852 अंक के साथ तीसरे नंबर पर हैं.
इंग्लैंड के बेन स्टोक्स भी इस टेस्ट सीरीज के बाद चार स्थान की बढ़त के साथ आइसीसी बैट्समैन रैंकिंग में 20 वें नंबर पर पहुंच गए हैं.