फाइनल में पहुंचकर मालामाल हुई टीम इंडिया, यहां-यहां से मिली इतनी राशी
इंग्लैंड के खिलाफ अंतिम क्षणों में दबाव में आई टीम इंडिया पहला विश्वकप खिताब जीतने से 9 रनों से चूक गई. लेकिन भारतीय महिला टीम के शानदार प्रदर्शन की वजह से पूरी देश में उनके इस प्रदर्शन पर खुशी है.
लेकिन इस हार के बावजूद वर्ल्ड कप में महिला क्रिकेटर्स की परफॉर्मेंस ने उनको मालामाल कर दिया है.
इंग्लैंड की टीम टूर्नामेंट की वर्ल्ड चैम्पियन बनी है. विजेता के लिए इस बार लगभग 14 करोड़ रूपये ईनामी राशी रखी गई है. जबकि रनर-अप भारतीय टीम पर भी पैसों की बारिश हुई है.
वर्ल्ड कप में रनर-अप रहने पर टीम इंडिया को 2.12 करोड़ रुपए की प्राइज मनी मिली है. जिसे एक मोटी रकम माना जा सकता है.
इतना ही नहीं भारतीय महिला क्रिकेटर्स के वर्ल्ड कप में शानदार परफॉर्मेंस के लिए बीसीसीआई ने हर खिलाड़ी को 50-50 लाख रुपए देने का एलान किया है.
बीसीसीआई के अलावा अलग-अलग राज्यों की सरकारों ने भी कई ऐलान किए हैं. शिवराज सिंह की मध्य प्रदेश सरकार भी भारतीय टीम को 50 लाख रूपये का अवॉर्ड देगी.
वहीं रेलवे और पंजाब सरकार भी कई खिलाड़ियों को पदोन्नती और ईनामी राशी देगी.
महिला क्रिकेट टीम जिन्हें पुरूषों की तुलना में मामूली सी रकम मिलती है, उनके लिए ये ईनामी राशी किसी भी प्रोत्साहन से कम नहीं है.