रवि शास्त्री समेत सपोर्ट स्टाफ को इतना वेतन देगी बीसीसीआई
भारतीय टीम के गेंदबाजी कोच का नाम सार्वजनिक होने के बाद अब सपोर्ट स्टाफ के वेतन को लेकर खबर सामने आई है. टीम इंडिया के मुख्य कोच चुने गए रवि शास्त्री के पसंदीदा भरत अरुण को आधिकारिक तौर पर गेंदबाजी कोच बना दिया गया है.
लेकिन इस खबर के बीच अब ये खबर आई हैं टीम इंडिया के 14वें कोच बने रवि शास्त्री को इस पद के लिए मोटा वेतन मिलने जा रहा है.
बीसीसीआई ने नये मुख्य कोच रवि शास्त्री को वेतन के रूप में बडी राशि देने का फैसला किया है. यह रकम सालाना आठ करोड़ रुपये तक हो सकती है.
ऐसा पता चला है कि बीसीसीआई के आला अधिकारियों में शास्त्री के वेतन को लेकर अपने फैसले में सर्वसम्मति थी. शास्त्री का वेतन पूर्व कोच अनिल कुंबले के वेतन से कम से कम एक करोड़ रुपये अधिक होगा. कुंबले को साढे छह करोड़ रुपये वेतन के तौर पर मिलते थे.
दिलचस्प बात है कि कुंबले ने अपना वेतन बढ़ाकर उतना ही करने की मांग की थी, जितना शास्त्री को मिलेगा.
तीन अन्य कोच भरत अरूण, आर श्रीधर और संजय बांगड को दो से तीन करोड़ रुपये के बीच मिलने का अनुमान है.
अनिल कुंबले की विदाई के बाद लंबे विवाद के बाद रवि शास्त्री की कोच के पद पर नियुक्ति हुई. जबकि क्रिकेट सलाहकार समिति(सीएसी) ने बतौर बल्लेबाज़ कंसलटेंट राहुल द्रविड़ को विदेशी दौरो पर और ज़हीर खान को पूर्णकालिक गेंदबाज़ी कोच बताया था.
लेकिन सीओए और बीसीसीआई ने बाद में इस फैसले को बदलकर शास्त्री के पसंदीदा भरत अरूण को गेंदबाज़ी कोच बनवा दिया.