शहीद की बेटी के ग़म में ग़मग़ीन हुए गौतम, जिंदगी भर पढाई का खर्च उठाने का किया ऐलान
बीते दिनों जम्मू-कश्मरी के अनंतनाग में देश के दुश्मनों से लड़ते हुए सूबे की पुलिस में तौनात असिस्टेंट इंस्पेक्टर अब्दुल रशीद ने अपनी जान कुर्बान कर दी. शहादत के दूसरे दिन पूरे राजकीय सम्मान से उन्हें सुपुर्द-ए-खाक किया गया, लेकिन उस दौरान दिलों को अंदर से रुला देने वाली एक तस्वीर ने क्रिकेटर गौतम गंभीर को भी ‘गंभीर’ कर दिया है.
दरअसल, जब अब्दुल रशीद को सुपुर्द-ए-खाक किया जा रहा था तो उनकी छोटी सी नन्ही सी प्यारी सी बेटी ज़ोहरा के ज़ोरो कतार रोने और बिलखने की तस्वीरें वायरल हो गईं. ये तस्वीरें हर दर्दमंद दिल को रुला देने वाली हैं.
अब क्रिकेटर गौतम गंभीर ने ज़ोहरा की उसी तस्वीर को अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया है. अपनी हमदर्दी पेश की है. यही नहीं गंभीर ने ज़ोहरा के जीवनभर की पढ़ाई का खर्चा उठाने का भी ऐलान किया है.
गौतम गंभीर अपनी पोस्ट में लिखते हैं, “जोहरा तुम अपने इन आंसू के कतरों को ज़मीन पर मत गिरने दो, मुमकिन है मादर-ए-वतन की मिट्टी इस दर्द के बोझ को न उठा पाए. हम तुम्हारे शहीद पिता की शहादत को सलाम करते हैं.”
गौतम गंभीर अपनी पोस्ट में लिखते हैं, “जोहरा तुम अपने इन आंसू के कतरों को ज़मीन पर मत गिरने दो, मुमकिन है मादर-ए-वतन की मिट्टी इस दर्द के बोझ को न उठा पाए. हम तुम्हारे शहीद पिता की शहादत को सलाम करते हैं.”
आपको बता दें कि 27 अगस्त को अब्दुल रशीद मिलिटेंट्स से लड़ते हुए शहीद हो गए थे.