बतौर कप्तान पहले ही मैच में जो रुट ने रचा इतिहास!
लॉर्डस के मैदान पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने पहली पारी में 458 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया.
टेस्ट क्रिकेट में बातौर कप्तान अपना पहला मैच खेल रहे जो रुट ने 190 रनों की पारी खेलकर एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया.
रुट बातौर कप्तान पहले टेस्ट मैच में सबसे अधिक रनों के मामले में इंग्लैंड के पहले और दुनिया के चौथे खिलाड़ी बन गए हैं.
कप्तान के तौर पर पहले मैच में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के ग्राहम डॉलिंग (239) के नाम है. दुसरे स्थान पर वेस्टइंडीज के शिवनारायण चंद्रपॉल (203) हैं जबकि तीसरे स्थान पर न्यूजीलैंड के क्लेम हिल (191) का नाम आता हैं.
इस मामले में भारतीय कप्तान विराट कोहली की बात करे तो वे रुट से काफी पीछे रह गए हैं. कोहली ने बातौर कप्तान अपने पहले टेस्ट मैच में सिर्फ 115 रन ही बना पाए थे.