150 वनडे विकेट लेने वाले दूसरे सबसे तेज़ भारतीय स्पिनर बने आर अश्विन
महेंद्र सिंह धोनी और गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से भारत ने तीसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में यहां वेस्टइंडीज को 93 रन से हराकर पांच मैचों की श्रृंखला में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली.
भारत ने धीमी पिच पर खराब शुरआत से उबरते हुए धोनी(79 गेंद में नाबाद 78), केदार जाधव(26 गेंद में नाबाद 40) और सलामी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे(112 गेंद में 72 रन) की प्रभावी पारियों की बदौलत चार विकेट पर 251 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया.
भारतीय गेंदबाजों ने इसके बाद वेस्टइंडीज के अनुभवहीन बल्लेबाजी क्रम को 38.1 ओवर में 158 रन पर ही समेट दिया.
जिसके अंदर टीम इंडिया के स्टार स्पिनर आर अश्विन का अहम योगदान रहा, अश्विन ने बीते दिन अपने 10 ओवरों के स्पेल में महज़ 28 रन देकर 3 विकेट चटकाए.
3 अहम विकेट चटकाने के साथ ही अश्विन ने एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम दर्ज कर दिया है. अश्विन भारत के लिए वनडे क्रिकेट में दूसरे सबसे तेज़ 150 विकेट लेने वाले स्पिनर बन गए हैं.
उन्होंने ये कारनामा अपने 111वें वनडे मैच में किया.
जबकि कुंबले ने कुल 106 मैचों में 150 वनडे विकेट पूरे कर लिए थे.