9 साल पहले की बात को याद कर कप्तान कोहली हुए भावुक
टेस्ट सीरीज में श्रीलंका को 3-0 से हराने के बाद टीम इंडिया दांबुला में 20 अगस्त से शुरु हो रहे पांच वनडे मैचों की सीरीज के लिए पूरी तरह जोश में है.
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली चाहेंगे कि टेस्ट सीरीज की तरह ही वनडे में भी श्रीलंका का क्लीन स्वीप करे.
लेकिन श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे मैच से पूर्व कप्तान कोहली 9 साल पुरानी एक बात को याद कर भावुक हो गए.
दरअसल 9 साल पहले कप्तान कोहली श्रीलंका के खिलाफ ही इंटरनेशल क्रिकेट में अपना डेब्यू किया था.
कोहली ने ट्विटर पर एक कुर्सी के साथ अपनी तस्वीर पोस्ट की जिस पर वे पहली बार दांबुला के ड्रेसिंग रुम में बैठे थे.
कोहली ने ट्वीट कर कहा, 'आज ही के दिन इसी कुर्सी के साथ मेरे सफर की शुरुआत हुई थी और आज 9 साल बाद फिर से वही यादें.'
विराट कोहली टीम इंडिया के लिए अब तक 60 टेस्ट, 189 वनडे और 49 टी-20 मैच खेल चुके हैं.
कोहली ने टेस्ट में 56.1 की स्ट्राइक रेट से 4658 रन बनाए. वनडे क्रिकेट में 91.06 की स्ट्राइक से 8257 रन बनाए हैं जबकि टी-20 में विराट के नाम 1748 रन हैं.