महेला जयवर्धने ने टीम इंडिया के मुख्य कोच बनने से किया इनकार!
टीम इंडिया के मुख्य कोच पद से अनिल कुंबले के इस्तीफे के बाद भारतीय टीम के कोच पद के लिए विश्व क्रिकेट के कई दिग्गजों का नाम सामने आया है.
इस लिस्ट में टीम इंडिया के कोच पद के लिए विश्व क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी श्रीलंका के महेला जयवर्धने का भी नाम सामने आया है.
लेकिन महेला जयवर्धने ने सब को चौंकाते हुए टीम इंडिया के कोच पद को लेकर बड़ा फैसला लिया है.
दरअसल जयवर्धने ने ट्वीट कर यह जानकारी दी कि वे टीम इंडिया कोच बनने इच्छुक नहीं हैं.
जयवर्धने ने ट्वीट कर कहा, ''मैं आप सब का शुक्रगुजार हूं कि आपने मुझे इस काबिल समझा लेकिन मैं अभी किसी भी फुल टाइम जॉब के लिए तैयार नहीं हूं.''
जयवर्धने आईपीएल की टीम मुंबई इंडियंस के मौजूदा कोच भी हैं
टीम इंडिया के कोच पद के लिए पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग, टॉम मूडी, लालचंद राजपूत जैसे दिग्गजों का नाम सामने आया है.