अगले महीने होने वाले भारत दौरे के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का हुआ ऐलान
श्रीलंका के खिलाफ धमाकेदार टेस्ट सीरीज़ जीतने के बाद टीम इंडिया अब श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज़ और एकमात्र टी20 पर नज़रें बनाए हुए है.
लेकिन भारतीय टीम की असल परीक्षा होगी घरेलू परिस्थितियों में ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ, जी हां ऑस्ट्रेलिया ने भारत दौरे के लिए अपनी वनडे और टी20 टीम का ऐलान कर दिया है.
17 सितम्बर से लेकर 13 अक्टूबर तक चलने वाली इस सीरीज़ में वनडे और टी20 मैच होंगे.
ऑस्ट्रेलियाई सलेक्शन कमेटी ने वनडे के लिए 14 खिलाड़ी जबकि टी20 के लिए 13 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है.
सीरीज़ के लिए बीसीसीआई को अभी जगह और शेड्यूल का ऐलान करना है, लेकिन खबरों के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की वनडे और 3 मैचों की टी20 सीरीज़ खेली जाएगी.
भारत के खिलाफ वनडे सीरीज़ के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में जिन 14 खिलाड़ियों को चुना गया है ये है उन खिलाड़ियों की लिस्ट.
कप्तान स्टीव स्मिथ एक बार फिर टीम की कमान संभालेंगे.
उनके अलावा डेविड वार्नर बतौर उप-कप्तान टीम के साथ रहेंगे.
इसके अलावा एशटन आगर भी टीम का हिस्सा हैं.
हिल्टन कार्टराइट को भी टीम में चुना गया है.
नैथन कुल्टर नाइल की लंबे समय बाद टीम में वापसी हुई है.
तेज़ गेंदबाज़ पैट कमिंस टीम में रफ्तार को संभालेंगे.
प्रमुख ऑल-राउंडर जेम्स फॉक्नर की टीम में वापसी हुई है, उन्हें चैम्पियंस ट्रॉफी की टीम में नहीं चुना गया था.
विस्फोटक बल्लेबाज़ एरॉन फिंच भी टीम में मौजूद हैं.
तेज़ गेंदबाज़ जॉश हेज़लवुड गेंदबाज़ी की बागडोर संभालेंगे.
ट्रेविस हेड भी टीम का हिस्सा हैं.
आतिशी बल्लेबाज़ ग्लेन मैक्सवेल भी टीम का हिस्सा हैं.
मार्कस स्टोइनिस को भी वनडे टीम में जगह मिली है.
टीम के प्रमुख विकेटकीपर बल्लेबाज़ होंगे मैथ्यू वेड.
स्टार स्पिनर एडम ज़म्पा टेस्ट के बाद अब वनडे में भी टीम का हिस्सा रहेंगे.