इंग्लैंड टूर पर पृथ्वी शॉ और हिमांशू राणा होंगे अंडर-19 टीम के कप्तान
मुंबई के 17 साल के होनहार क्रिकेटर पृथ्वी शॉ इंग्लैंड टूर पर वनडे में भारतीय अंडर-19 टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. पृथ्वी उस वक्त चर्चा में आए थे, जब मुंबई के लिए डेब्यू करते हुए रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल में उन्होंने 120 रनो की लाजवाब पारी खेली थी.
बीसीसीआई ने एलान किया है कि 4 दिन के अनाधिकारिक मैच में हरियाणा के हिमांशू राणा टीम की कमान संभालेंगे और 5 वनडे मैचों में मुंबई के स्टार खिलाड़ी पृथ्वी शॉ टीम के कप्तान होंगे.
भारतीय जूनियर सेलेक्शन कमेटी ने मुंबई के इस उभरते हुए खिलाड़ी पर इंग्लैंड में होने वाली 5 वनडे मैचों की सीरीज के लिए भरोसा जताया है.
आपको बता दें कि पृथ्वी शॉ ने भारतीय पिचों पर इंग्लैंड के खिलाफ 9, 12 और 105 रनों की पारियां खेली थीं.
इंग्लैंड टूर के लिए भारतीय टीम में तीन नए चेहरे भी शामिल किए गाए हैं. अंकुर रॉय, शिवम मावी और एस राधाकृष्णन अंडर-19 टीम का पहली बार हिस्सा बने हैं.
भारतीय टीम पहले 19-20 जुलाई को दो दिन का अभ्यास मैच खेलेगी. टीम अपना पहला चार दिवसीय मैच 23 जुलाई से 26 जुलाई के बीच चेस्टेर फील्ड में खेलेगी और दूसरा 31 जुलाई से 3 अगस्त तक वोरसेस्टर में खेलेगी.
पहला वनडे 7 अगस्त, दूसरा 9 अगस्त, तीसरा 12 अगस्त, चौथा 14 अगस्त और पांचवां 16 अगस्त को खेला जाएगा.