पाकिस्तान के खिलाफ भारत के इन पांच गेंदबाजों का प्रदर्शन रहा है शानदार
चैम्पियंस ट्रॉफी का आगाज हो चुका है लेकिन इस टूर्नामेंट में भारत का पहला मुकाबला 4 जून को पाकिस्तान से होगा. मैच में बैटिंग और बॉलिंग दोनों ही विभाग में टीम इंडिया पाकिस्तान पर इक्कीस नजर आ रही है. आज हम आपको बता रहे हैं कि भारतीय टीम के गेंदबाजों का पाकिस्तान के खिलाफ कैसा प्रदर्शन रहा है.
इस वक्त जो टीम चैम्पियंस ट्रॉफी खेलने गई है, उसमें आर अश्विन इकलौते ऐसे गेंदबाज हैं, जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ सबसे ज्यादा 7 मैच खेले हैं. अश्विन ने इन मैचों 4.65 की इकॉनोमी रेट से 10 विकेट हासिल किए हैं.
रवींद्र जडेजा ने पाकिस्तान के खिलाफ 6 मैच खेले हैं, जिसमें 4.31 की बेहतरीन इकॉनोमी रेट से 8 विकेट अपने नाम किए हैं.
भुवनेश्वर कुमार ने पाकिस्तान के खिलाफ पांच मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 9 विकेट अपने नाम किए हैं.
मोहम्मद शमी पाकिस्तानी टीम के खिलाफ अब तक 3 मैच खेल चुके हैं. इन मैचों में उन्होंने 5 विकेट चटकाए हैं. शमी काफी किफायती भी साबित हुए हैं. उनका इकॉनोमी रेट 3.82 का रहा है.
उमेश यादव ने पाकिस्तान के खिलाफ अब तक केवल दो ही मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम दो विकेट हैं. इस दौरान उमेश का इकॉनोमी रेट 4.74 का रहा है.
जसप्रीत बुमराह भारतीय टीम में इकलौते ऐसे गेंदबाज हैं, जिसने पाकिस्तान के खिलाफ एक भी मैच नहीं खेला है. लेकिन बुमराह का ओवरऑल प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है. बुमराह ने अब तक 11 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 22 विकेट हासिल किए हैं.