क्रिकेट मैदान पर ‘बूम बूम’ अफरीदी की होगी वापसी, हैम्पशायर से हुआ करार
पाकिस्तान के स्टार ऑलराउंडर क्रिकेटर शाहिद अफरीदी एक बार फिर से मैदान पर छक्के लगाते और विकेट चटकाते हुए नज़र आएंगे. दरअसल इंग्लैंड की घरेलू टी-20 टीम हैम्पशायर ने आफरीदी को इस सीजन के लिए फिर से साइन किया है.
शाहिद अफरीदी ने पिछले सीज़न में हैम्पशायर की ओर से 11 मैच खेले थे. अफरीदी ने इन मैचों में 191 रन बनाए और 9 विकेट भी हासिल किए थे.
अफरीदी इससे पहले भी दो बार इस टीम से खेल चुके हैं. साल 2011 में अफरीदी ने सेमी फाइनल में 42 गेंदों पर 80 रनों की शानदार पारी खेली थी, लेकिन मैच टाइ होने के बाद सुरओवर में टीम को हार का सामना करना पड़ा था.
आपको बता दें कि अफरीदी ने पाकिस्तान की तरफ से 398 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें 117 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से 8064 रन बनाए हैं. वहीं उन्होंने 98 टी-20 ट्वेंटी मैचों में 150 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से 1405 रन बनाए हैं.