आईपीएल के इतिहास में इन बल्लेबाजों का शतक नहीं आया टीम के काम
हाशिम अमला के शानदार शतकीय पारी के बावजूद आईपीएल सीजन-10 के 47वें मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम को गुजरात लायंस के खिलाफ 6 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा.
पंजाब के इस हार के साथ ही आईपीएल के इतिहास में ऐसा नौवीं बार हुआ जब किसी बल्लेबाज ने अपनी टीम के लिए शतक जड़ा हो लेकिन टीम को जीत नसीब नहीं हुई.
इस लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर एंड्रयू सायमंड्स का नाम आता है. साइमंड्स ने साल 2004 में डेक्कन चार्जर्स के लिए खेलते हुए 117 रनों की पारी खेली थी. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए मैच में चार्जर्स की टीम को 3 विकेट से हार मिली थी.
दूसरे नंबर पर विस्फोटक बल्लेबाज यूसुफ पठान का नाम आता है. यूसुफ ने राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए साल 2010 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 100 रनों की पारी खेली थी, इसके बावजूद टीम को जीत नसीब नहीं हुई थी.
साल 2011 में कोच्ची टसकर्स केरला के खिलाफ मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हुए मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने भी शानदार शतक जड़ा था, लेकिन तब भी टीम को जीत नसीब नहीं हो पाई थी.
चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच साल 2013 में खेले गए मुकाबले में रॉयल्स की ओर से शेन वॉटसन ने 101 रनों की पारी खेली थी. उनकी शानदार पारी के बावजूद टीम को 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था.
साल 2014 में केकेआर और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेले गए फाइनल मुकबाले में ऋद्धिमान साहा की 115 रनों की पारी भला कौन भूल सकता है. इस मैच में पंजाब की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट खोकर 20 ओवर में 199 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था, लेकिन केकेआर की ओर से मनीष पांडे की 94 रनों की शानदार पारी साहा के शतक पर भारी पड़ गई और केकेआर ने इस मुकबाले को 3 विकेट से अपने नाम कर लिया.
आईपीएल सीजन-9 के 19वें मुकाबले में गुजरात लायंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेले गए मैच में विराट कोहली ने नाबाद 100 रनों की पारी खेली थी बावजूद इसके आरसीबी को जीत नसीब नहीं हुई और इस मैच को गुजरात ने 6 विकेट से अपने नाम किया.
सीजन-9 के ही 25वें मैच में गुजरात लायंस के खिलाफ खेलते हुए पुणे सुपरजाइंट्स के स्टीव स्मिथ ने शानदार 101 रनों की पारी खेली थी, लेकिन इस बाद भी पुणे को 3 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था.
आईपीएल सीजन-10 में किंग्स इलेवन पंजाब के स्टार खिलाड़ी हाशिम अमला ने एक नहीं बल्कि दो बार अपनी टीम के लिए शतकीय पारी खेली और संयोगवश दोनों ही बार टीम को हार का सामना करना पड़ा. सबसे पहले इंदौर के होल्कर स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए मैच में अमला ने 60 गेंदों का सामना करते हुए 8 चौके और 6 छक्कों की मदद से 104 रन बनाए थे. दूसरी बार भी सीजन-10 के 47वें मुकाबले में गुजरात लायंस के खिलाफ 104 रनों की पारी खेली लेकिन फिर भी टीम को हार का सामना करना पड़ा.