IPL के बीच वतन वापस लौटा गुजरात लायंस का बड़ा स्टार
पिछले सीज़न पॉइंट्सटेबल में शानदार प्रदर्शन करते हुए टॉप पर रही गुजरात लायंस के लिए साल 2017 उतना शानदार नहीं रहा. टीम अपने 10 मुकाबलों में महज़ 3 जीत के साथ लिस्ट में 7वें पायदान पर है.
पॉइंट्सटेबल में पिछड़ने के बाद गुजरात लायंस को एक और झटका लगा है. टीम के स्टार प्लेयर जेसन रॉय अपने वतन इंग्लैंड वापस लौट गए हैं.
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने पुष्टि करते हुए कहा कि जेसन रॉय फिलहाल आयरलैंड के खिलाफ वनडे खेलने के लिए अपने देश आए हुए हैं.
हालांकि इस खबर के अलावा कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ये भी कहा जा रहा है कि जेसन रॉय नियमित मौका न दिए जाने से नाराज थे. इसके चलते वे आईपीएल के बीच इंग्लैंड लौट गए.
इतना ही नहीं गुजरात के प्रमुख बल्लेबाज़ जेसन रॉय ने कहा है कि वे अब आईपीएल के बाकी मैच खेलने के लिए आईपीएल में अपनी टीम गुजरात के साथ नहीं जुड़ेंगे. इसकी बजाय वह सर्रे के लिए रॉयल लंदन कप में खेलेंगे.
गुजरात लायंस की टीम को इससे पहले भी एंड्र्यू टेय और डैरेन ब्रावो के रूप में झटका लग चुका है और टीम को प्लेऑफ्स में पहुंचने के लिए बाकी बचे मुकाबलों में जीतना बेहद ज़रूरी है.