IPL RECORD: 7 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिल्ली ने लगाए सबसे ज्यादा छक्के
ABP News Bureau | 25 Sep 2017 04:22 PM (IST)
1
दो युवा बल्लेबाजों-ऋषभ पंत (97) और संजू सैमसन (61) की तूफानी पारियों के दम पर दिल्ली डेयरडेविल्स ने गुजरात लांयस के 209 रनों के विशाल लक्ष्य को बौना साबित करते हुए सात विकेट से रिकार्ड जीत हासिल की. सौजन्य: IPL(BCCI)
2
इस जीत के असली हीरो रहे रिषभ पंत और संजू सैमसन. जिन्होंने महज़ 63 गेंदों पर 144 रनों की अहम साझेदारी कर दिल्ली की जीत की नींव रखी.
3
इस जीत में दिल्ली और गुजरात की टीम ने आईपीएल में बहुत बड़ा रिकॉर्ड भी बना दिया है.
4
आज दिल्ली और गुजरात के मैच में कुल 31 छक्के लगे जो कि आईपीएल के 10 सालों के इतिहास में अबतक का सर्वाधिक है.
5
इससे पहले साल 2010 में चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के मैच में कुल 30 छक्के लगे थे.
6
यानी 7 सालों बाद किसी मुकाबलों में इतने छक्के लगे और आईपीएल के एक मैच ने सबसे अधिक छक्के देखे.