जल्दबाज़ी में 'कप्तान' बनने की कोशिश में फिर हुई विराट से चूक!
भारत और इंग्लैंड के बीच कोलकाता के ईडन गार्डेन्स में खेले जा रहे तीसरे और अंतिम वनडे मुकाबले भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया. लेकिन इंग्लैंड की टीम को उसके बल्लेबाज़ों ने एक अच्छी शुरूआत दे दी है.
इंग्लैंड की टीम ने भारत के सामने पहली पारी में 290 रनों का बड़ा स्कोर बनाया है.
लेकिन इस मुकाबले में एक ऐसा वाक्या भी देखने को मिला जहां विराट एक बार फिर से गलत साबित हो गए.
आज इंग्लैंड की पारी के 29वें ओवर में जसप्रीत बुमराह की गेंद इंग्लिश बल्लेबाज़ बेयरस्टो के पैड पर जा लगी जिसके बाद बुमराह समेत पिच के करीब मौजूद खिलाड़ियों ने ज़ोरदार अपील की जिसे अंपायर कुमार धर्मसेना ने नकार दिया लेकिन अंपायर के इस फैसले के बाद कप्तान विराट ने किसी खिलाड़ी या पूर्व कप्तान और विकेटकीपर एमएस धोनी रीव्यू ले लिया. जो कि बाद में डीआरएस में देखने पर साफ नॉट-आउट दिखाई दिया.
बुमराह के जिस ओवर में ये वाक्या घटा उस वक्त कप्तान कोहली विकेटों के पीछे कप्तान एमएस धोनी के पास ही खड़े थे लेकिन उन्होंने अंपायर के नॉट-आउट दिए जाने के तुरंत बाद डीआरएस ले लिया. जैसा धोनी ने पिछले दोनों मुकाबलों में कप्तान ना रहते हुए कर दिया था. इस सीरीज़ में कहा जाए तो पहली बार विराट ने बिना किसी सलाह के डीआरएस लिया और वो असफल साबित हुआ.
इससे पहले इस सीरीज़ में कप्तान ना रहते हुए एमएस धोनी ने दो बार डीआरएस लिया और दोनों बार वो सफल रहे. जिसकी चर्चा भी क्रिकेट जगत में हुई कि कप्तानी का फैसला छोड़ने के बाद भी धोनी खुद को कप्तान मानकर अंजाने में ही सही लेकिन विराट से बिना सहमति बनाए बड़े फैसले ले रहे हैं.
पहले वनडे में मॉर्गन के विकेट पर और दूसरे वनडे में युवराज सिंह को आउट दिए जाने पर धोनी ने बिना सलाह के डीआरएस का तुंरत इस्तेमाल किया और वो सफल भी साबित हुआ.