युवी को लेकर सहवाग का ट्वीट बताता है कि वो हैं 'ट्विटर के किंग'
बीते दिन गुरूवार को दूसरे वनडे मुकाबले में इंग्लैंड पर 15 रनों की जीत हासिल कर टीम इंडिया ने 3 मैचों की सीरीज़ को 2-0 से अपने नाम कर लिया है. युवराज ने गुरुवार को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय मैच में भारत के लिए 150 रन बनाए. युवराज के इस कमबैक शतक के बाद उन्हें देशभर से बधाइयां मिलने लगी.
टीम इंडिया की इतनी शानदार जीत हो और टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज़ वीरेंदर सहवाग चुप रह जाएं ऐसा हो ही नहीं सकता.
सहवाग ने युवराज सिंह के शानदार शतक पर एक ऐसा ट्वीट किया जिसके बाद उनके इस ट्वीट को जमकर समर्थन और प्रतिक्रियाएं मिली.
सहवाग ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'इस आदमी ने कैंसर को मात दी और आज इसने इंग्लैंड के गेंदबाज़ों को हराया. हर किसी को इससे सीखना चाहिए कि ज़िन्दगी में कभी हार नहीं माननी चाहिए.' तुम पर गर्व है युवराज सिंह.'
बीते दिन भारतीय टीम ने युवराज सिंह और एमएस धोनी के बीच हुआ शानदार 256 रनों की साझेदारी की मदद से 381 रनों का विशाल स्कोर बनाया था. युवराज सिंह ने वनडे क्रिकेट में 6 साल बाद ऐसा शतक(150 रन) लगाया जो उनके वनडे क्रिकेट का सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर भी बन गया. इसके अलावा कप्तान धोनी ने 134 रनों की लजवाब पारी खेली.