IPL2017: नीतिश राणा ने पंजाब के खिलाफ 7 छक्के जड़ बनाया एक अनोखा रिकॉर्ड!
आईपीएल सीजन-10 में पंजाब के खिलाफ कल खेले गए मुकबाले में मुंबई इंडियंस के युवा बल्लेबाज नीतिश राणा ने नाबाद 62 रनों की पारी खेलकर एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया. फोटो क्रेडिट: (BCCI, IPL)
ओपनर बल्लेबाज पार्थिव पटेल के आउट होने के बाद नीतिश राणा ने विस्फोटक अंदाज में खेलते हुए मुंबई की जीत आसान बना दिया. फोटो क्रेडिट: (BCCI, IPL)
नीतिश राणा ने अपनी इस पारी के दौरन कुल 7 छक्के जड़े, जो आईपीएल के रिकॉर्ड बुक में दर्ज हो गया. फोटो क्रेडिट: (BCCI, IPL)
जी, हां राणा ने अपनी पारी के दौरान एक भी चौका नहीं जड़ा और सिर्फ 7 छक्के जड़े. आईपीएल में ऐसा करने वाले राणा एकलौते बल्लेबाज बन गए हैं जो पूरी इनिंग्स के दौरान एक भी चौका नहीं जड़ा हो. फोटो क्रेडिट: (BCCI, IPL)
इसके अलावा राणा ने सीजन 10 में 6 मैचों में तीन अर्द्धशतक के साथ 255 रन बनाकर पर्पल कैप पर भी अपना कब्जा जमा लिया है. फोटो क्रेडिट: (BCCI, IPL)
इससे पहले पंबाज की टीम ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 199 रनों का विशाल लक्ष्य रखा था जिसे मुंबई के बल्लेबाजों ने अपने लाजबाव प्रर्दशन के बदौलत 27 गेंद शेष रहते ही इस लक्ष्य को प्राप्त कर लिया. फोटो क्रेडिट: (BCCI, IPL)