RECORD: पावरप्ले में मुंबई के बल्लेबाजों ने रचा इतिहास, रनों के मामले में निकले सबसे आगे
जोस बटलर और नीतिश राणा की तूफानी पारी के दम पर मुम्बई इंडियंस ने होल्कर स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के 10वें सीजन के 22वें मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब को आठ विकेट से हरा दिया. फोटो क्रेडिट: (BCCI, IPL)
किंग्स इलेवन पंजाब के ओपनर बल्लेबाज हाशिम अमला के नाबाद 104 रनों की पारी की बदौलत मुम्बई के सामने 199 रनों का विशाल लक्ष्य रखा, लेकिन मुंबई ने इस लक्ष्य को 27 गेंद पहले हासिल कर लिया. फोटो क्रेडिट: (BCCI, IPL)
इस जीत के साथ ही मुंबई ने आईपीएल के इतिहास में एक ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया जो आज तक कोई भी टीम ऐसा नहीं कर पाई है. फोटो क्रेडिट: (BCCI, IPL)
पंजाब के खिलाफ कल खेले गए मुकाबले में मुंबई इंडियंस की टीम ने पावरप्ले में अबतक का सबसे अधिक 81 रन बानाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया. फोटो क्रेडिट: (BCCI, IPL)
लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की टीम के ओपनर बल्लेबाज पार्थिव पटेल और जोस बटलर ने पहले छह ओवर में 81 रनों की साझेदारी कर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया. फोटो क्रेडिट: (BCCI, IPL)