बेटी हिनाया की पहली 'लोहड़ी' मना रहे हैं हरभजन सिंह और गीता बसरा
ABP News Bureau | 25 Sep 2017 07:40 PM (IST)
1
टीम इंडिया के स्टार स्पिनर हरभजन सिंह और गीता बसरा ने बीते दिन लोहड़ी के त्यौहार को धूमधाम से मनाया. भज्जी और गीता के जीवन में यो लोहड़ी इसलिए भी खास रही क्योंकि ये उनकी नन्ही परी हिनाया हीर की पहली लोहड़ी थी.
2
लंडन में 28 जनवरी 2016 को गीता ने इस नन्ही परी को जन्म दिया.
3
कल सुबह ही गीता ने अपने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की जिसमें उन्होंने लिखा, 'हमारी धड़कन, हमारी ज़िंदगी हिनाया को अपनी पहली लोहड़ी बहुत-बहुत मुबारक. ऊपर वाले की दुआ तुम पर बनी रहे और तुम्हारे लिए सब अच्छा हो.'
4
बीते दिन भज्जी और गीता ने अपने घर पर अपनी नन्ही परी के साथ धूमधाम से उसकी पहली लोहड़ी मनाई.
5
देखें और भी तस्वीरें:
6