RECORD: T20 क्रिकेट में 10,000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज़ बने क्रिस गेल
चोटिल डीविलियर्स की जगह आरसीबी की टीम में मिले मौके का पूरा फायदा उठाते हुए आज क्रिस गेल ने शानदार 77 रनों की पारी खेल इतिहास रच दिया. राजकोट में गुजरात के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में गेल ने तमाम गेंदबाज़ों को मुश्किल में फंसा दिया.
इस मौके का पूरा फायदा उठाते हुए क्रिस गेल ने आज छक्के के साथ टी20 क्रिकेट का सबसे बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया.
गेल टी20 क्रिकेट के इतिहास में 10 हज़ार रन पूरे करने वाले पहले बल्लेबाज़ बन गए हैं. उन्होंने कुल 285 टी20 पारियों में ये कारनामा पूरा किया. टी20 क्रिकेट में गेल के नाम 739 से छक्के शामिल हैं. टेस्ट क्रिकेट में सुनील गावस्कर, वनडे में सचिन तेंदुलकर और टी20 क्रिकेट में क्रिस गेल 10,000 रन पूरे करने वाले पहले बल्लेबाज़ बन गए हैं.
गेल के बाद इस लिस्ट में दूसरा नंबर न्यूज़ीलैंड के विस्फोटक बल्लेबाज़ ब्रैंडम मैक्कलम के नाम है. मैक्कलम के नाम कुल 7524 रन शामिल है.
इससे पहले गुजरात के कप्तान सुरेश रैना ने आज आरसीबी के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. दोनों टीमें इस संस्करण में बुरे प्रदर्शन से जूझ रही हैं और सिर्फ एक-एक जीत ही हासिल कर पाई हैं.
चैलेंजर्स की टीम अंकतालिका में सबसे नीचे आठवें स्थान पर है, वहीं गुजरात की टीम को सातवां स्थान हासिल है.
चैलेंजर्स के लिए इस मैच में सबसे बुरी खबर अब्राहम डिविलियर्स का चोटिल होना है. वह इस मैच में नहीं खेल रहे हैं.