100वें टेस्ट में आमला का वो RECORD जहां कोई भारतीय नहीं पहुंचा
100वां टेस्ट खेल रहे साउथ-अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज़ हाशिम आमला ने श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे टेस्ट मुकाबले में शानदार शतक लगाकर अपना नाम दिग्गज़ों की लिस्ट में शामिल कर लिया है.
बीते दिन नाबाद 125 रनों की पारी खेलने के साथ ही आमला दुनिया में ऐसे आठवें बल्लेबाज़ बन गए हैं जिन्होंने अपने 100वें टेस्ट में शतक लगाया हो.
आमला से पहले ऑस्ट्रेलियाई लिजेंड रिकी पॉन्टिंग ने साल 2006 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपने 100वें टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाया था.
पॉन्टिंग के अलावा इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज़ कॉलिन कॉड्रे ने एशेज़ में खेले अपने 100वें टेस्ट में शतक लगाया था.
कॉलिन के अलावा इंग्लैंड के एक और बल्लेबाज़ एलेक्स स्टीवर्ट ने भी साल 2000 में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ खेले अपने 100वें टेस्ट में शतक पूरा किया था.
इंग्लैंड के इन दो खिलाड़ियों के अलावा पाकिस्तान की तरफ से भी 2 बल्लेबाज़ों ने अपने 100वें टेस्ट में शतक जमाया है. जावेद मियांदाद ने भारत के खिलाफ 1989 में अपने 100वें टेस्ट में शतक जमाया था.
पाकिस्तान के ही पूर्व कप्तान इंज़माम उल हक ने साल 2005 में भारत के खिलाफ अपने 100वें टेस्ट में 184 रनों की शानदार पारी खेली थी.
इंग्लैंड और पाकिस्तान के अलावा दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रेम स्मिथ भी ये कारनामा कर चुके हैं, स्मिथ ने साल 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ अपना शानदार शतक जमाया था.