RCBvsRPS: सीजन-10 में बोल्ड आउट होने का बना बड़ा रिकॉर्ड
आईपीएल के आगे बढ़ने के साथ ही इसमें और भी रोमांच आने लगा है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और राईजिंग पुणे सुपर जॉइंट्स के बीच कल खेले गए मुकाबले में भी ऐसा ही कुछ देखने को मिला. फोटो क्रेडिट:(BCCI,IPL)
आरसीबी और पुणे के बीच खेले गए इस रोमांचक मुकबाले में विकेट गिरने का एक ऐसा रिकॉर्ड बना जो इससे पहले आईपीएल के इतिहास में सिर्फ एक बार हुआ था. फोटो क्रेडिट:(BCCI,IPL)
दरअसल इस मैच में दोनों टीमों को मिलाकर कुल 9 खिलाड़ी ऐसे थे जो बोल्ड आउट हुए. आईपीएल में ऐसा दूसरी बार हुआ है जब इस तरह का कारनामा किसी मैच में हुआ हो. फोटो क्रेडिट:(BCCI,IPL)
इससे पहले ऐसा ही एक रिकॉर्ड आईपीएल सीजन-8 (2015) में रॉयल चैलेंजर्स और पंजाब के बीच खेले गए मैच में बना था जब 9 खिलाड़ी बोल्ड आउट हुए थे. फोटो क्रेडिट:(BCCI,IPL)
इसके अलावा सीजन-10 में ही आरसीबी और दिल्ली के बीच खेले गए मैच में 8 खिलाड़ी बोल्ड आउट हुए. फोटो क्रेडिट:(BCCI,IPL)
पुणे के खिलाफ इस मैच में आरसीबी की टीम को 27 रनों से हार का सामना करना पड़ा. फोटो क्रेडिट:(BCCI,IPL)