जाकिर हुसैन के साथ संगीत के मंच पर पहुंचे 'मास्टर ब्लास्टर'
ABP News Bureau | 25 Sep 2017 07:50 PM (IST)
1
क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर क्रिकेट का ऐसा कोई शॉट नहीं जो ना खेला हो लेकिन क्या आप जानते हैं कि क्रिकेट के अलावा सचिन की रूचि संगीत में भी रही है.
2
जी हां, मुंबई के शनमुखानंद हॉल में हुए एक इवेंट में सचिन उस्ताद जाकिर हुसैन के साथ जुगलबंदी करते नजर आए.
3
बल्ले के इस बाजीगर का हाथ जब वाद्य यंत्र पर पड़ा तो नजारा देखने लायक था.
4
हालांकि लाइव परफॉर्मेंस को कैमरे में कैद करने की इजाजत मीडिया को नहीं दी गई लेकिन इससे पहले सचिन और उस्ताद जाकिर हुसैन की एक झलक जरूर दिखाई दी.
5
इस जुगलबंदी के दौरान बातचीत की सिलसिला भी चला और सचिन ने राज खोला कि संगीत ही वो जरिया है जो उनका तनाव दूर करता रहा है. जब भी वो ड्रेसिंग रूम में होते थे संगीत ही उनका साथी होता था.
6
देखें अन्य तस्वीरें...
7
8
9
10
11
12