IPL इतिहास में 250 टी20 मैच खेलने वाले पहले भारतीय बने धोनी
नए कप्तान ग्लेन मैक्सवेल (नाबाद 44) की अहम समय पर खेली गई कप्तानी पारी के दम पर किंग्स इलेवन पंजाब ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण की विजयी शुरुआत की है. पंजाब ने शनिवार को होल्कर स्टेडियम में खेले गए अपने पहले मैच में राइजिंग पुणे सुपरजाएंट को छह विकेट से हरा दिया.
पुणे ने 20 ओवरों में छह विकेट खोकर 163 रन बनाए थे. पंजाब ने इस स्कोर को 19 ओवरों में चार विकेट खोकर हासिल कर लिया.
भले ही इस मुकाबले में धोनी कोई खास कमाल नहीं दिखा सके हों लेकिन आज मैदान पर उतरने के साथ ही उनके नाम एक रिकॉर्ड दिर्ज हो गया.
महेन्द्र सिंह धोनी टी20 क्रिकेट में 250 मैच खेलने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं.
धोनी के बाद इस लिस्ट में दूसरा नाम सुरेश रैना का आता है जिन्होंने 246 टी20 मैच खेले हैं.
धोनी आज महज़ 5 रन बनाकर स्वपनिल सिंह की गेंद पर कैच आउट हो गए.