जब हम सगाई करेंगे तो किसी से नहीं छुपाएंगे: विराट कोहली
बीते दिन भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा की सगाई की खबर सामने आई थी. खबरें थी कि बुधवार रात हरिद्वार के पास दोनों अपने गुरु के यहां आशीर्वाद लेते दिखे थे जिसके बाद से इन दोनों की सगाई की अटकलें लगाई जा रही थी.
ये अटकले इसलिए भी लगाई जा रही थीं क्योंकि अमिताभ बच्चन और अनिल अंबानी जैसी शख्सियतें भी देहरादून पहुंच चुके थे.
लेकिन अब खुद विराट कोहली ने सामने आकर इस पूरे मामले से पर्दा हटा दिया है. विराट ने अपने सोशल मीडिया पर लिखा, 'हम सगाई नहीं कर रहे हैं और अगर हम करेंगे तो इसे किसी से छुपाएंगे नहीं. कुछ चैनल्स गलत खबरें फैला कर आपको कन्फ्यूज़ करने की कोशिश कर रहे हैं. हम इस कन्फ्यूज़न को दूर करते हैं.'
इसके बाद ही यशराज फिल्म ने भी बयान जारी करके कहा है कि इन दोनों के सगाई की खबरें गलत हैं.
बॉलीवुड लाइफ नामक एक वेबसाइट में छपी खबर के मुताबिक उनके एक सोर्स ने बताया, ‘ऐसी खबरें हैं कि विराट कोहली उत्तराखंड टुरिज्म के ब्रांड एंबेसडर बनने वाले हैं और मुख्यमंत्री हरीश रावत ने उन्हें खुद उन्हें देहरादून बुलाया है. हरीश रावत ने ट्विटर पर भी इन दोनों को उत्तराखंड में पहुंचने पर बधाई दी थी. इस वजह से नए साल पर यहां एक ग्रैंड पार्टी का आयोजन किया गया है जिसमें अमिताभ बच्चन सहित कई बड़े सितारे शामिल होने वाले हैं.
आपको बता दें कि अनुष्का और विराट पिछले पांच दिनों से ऋषिकेश से 21 किलोमीटर दूर आनंदा स्पा एंड रिजॉर्ट्स में ठहरे हैं.
इसके बाद जैसे ही ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर देखी गईँ वैसे ही ये अटकलें लगने लगीं कि दोनों सगाई करने वाले हैं. लेकिन लगता है कि इन दोनों स्टार्स के फैंस को अभी और इंतजार करना पड़ेगा!