IPL10: आईपीएल से पहले 'मराठा' लुक में नजर आए स्टीव स्मिथ
आईपीएल का दसवां सीजन 5 अप्रैल से शुरू हो रहा है. आठ टीमें आईपीएल के खिताब के लिए एक दूसरे से मैदान पर भिड़ने को तैयार हैं.
आपको बता दें कि आईपीएल से ठीक पहले ऑस्ट्रेलिया-भारत टेस्ट सीरीज के दौरान भारतीय टीम के खिलाड़ियों के ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के साथ कई विवाद भी हुए लेकिन अब दोनों टीमों के कई खिलाड़ी एक साथ खेलते नजर आएंगे.
इसमें ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ भी शामिल है. स्मिथ, कोहली और मुरली विजय के विवाद ने मीडिया में खूब सुर्खियां बटोरी थी लेकिन, अब स्मिथ और भारतीय खिलाड़ी जिस अंदाज में नजर आ रहे हैं उसे देख कर आपको यकीन नहीं होगा.
जी हां, आईपीएल के मुकाबलों से ठीक पहले अजिंक्य रहाणे के साथ स्मिथ पूरी तरह मराठी लिबास में नजर आए जिसमें खूब जंच रहे थे. (फोटो: ट्विटर)
आईपीएल सीजन 10 में पुणे की टीम का पहला मुकाबला 6 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के साथ खेलेगी.