उत्तराखंड की वादियों में छुट्टियां मनाने पहुंचे विराट और अनुष्का
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान विराट कोहली अपनी गर्लफ्रेंड अनुष्का शर्मा के साथ इन दिनों क्वालिटी टाइम एंजॉय कर रहे हैं
जनवरी में टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच वनडे और टी-20 सीरीज होनी है. क्रिसमस के मौके पर इंग्लैंड क्रिकेट टीम स्वदेश वापस लौट गई हैं ऐसे में टीम इंडिया के खिलाड़ी इन दिनों छुट्टियां मनाने में व्यस्त हैं.
टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान विराट कोहली भी क्रिसमस के मौके पर अपनी गर्लफ्रेंड अनुष्का के साथ छुट्टियां मनाने उत्तराखंड पहुंचे.
विराट ने ट्वीट कर अपने फैंस को क्रिसमस की शुभकामनाएं भी दी.
आपको बता दें विराट कोहली उत्तराखंड के ब्रांड एंबेसेडर भी हैं. कोहली के उत्तराखंड पहूंने पर राज्य के मुख्यमंत्री हरीश रावत ने ट्वीट कर दोनों का स्वागत किया.
मुख्यमंत्री हरीश रावत ने विराट और अनुष्का का स्वागत करते हुए लिखा, उत्तराखंड में आपका स्वागत है अनुष्का शर्मा, विराट कोहली. आशा करता हूं कि उत्तराखंड की आपकी यह यात्रा यादगार रहेगी...
उत्तराखंड के जॉली ग्रांट एयरपोर्ट पर विराट के फैंस ने उन्हें स्पॉट कर लिया और उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी पोस्ट की.