पहले दिन शतक के साथ 'रिकॉर्ड किंग' विराट कोहली ने बनाए 4 RECORD
मुरली विजय (108), विराट कोहली (नाबाद 111) और चेतेश्वर पुजारा (83) की शानदार पारियों के दम पर भारत ने राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले जा रहे इकलौते टेस्ट मैच में बांग्लादेश के खिलाफ पहले दिन गुरुवार का खेल खत्म होने तक तीन विकेट के नुकसान पर 356 रन बना लिए हैं.
टीम इंडिया के सबसे बड़े स्टार और कप्तान विराट कोहली ने बीते दिन एक बेहतरीन शतक लगाने के साथ ही एक बार फिर कई रिकॉर्ड्स पर अपना कब्ज़ा जमा लिया.
विराट कोहली ने भारत के लिए अब तक 16 टेस्ट लगाए हैं जिनमें हर बार कोई न कोई रिकॉर्ड उनके नाम शामिल रहा है.
बांग्लादेश के खिलाफ साल का पहला टेस्ट शतक लगाने के साथ ही विराट कोहली एक सीज़न में 1000 से ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं. विराट कोहली के नाम इस 2016/17 सीज़न की 15 पारियों में 1100 से ज्यादा रन हो गए हैं.
उन्होंने टीम इंडिया के लिजेंड वीरेंद्र सहवाग के 1105 रन और इंग्लैंड के ग्राहम गूच को पीछे छोड़ा जिनके एक सीज़न में 1058 रन थे.
इसके साथ ही इस शतक के साथ वो भारत के लिए चौथे नंबर पर बल्लेबाज़ी करते हुए 14 शतकों के साथ दूसरे सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं. उन्होंने कल विश्वनाथ की बराबरी की.
चौथे नंबर पर बल्लेबाज़ी करते हुए विराट अब महज़ सचिन से पीछे हैं. सचिन इस नंबर के बादशाह हैं और उनके नाम यहां 44 शतक शुमार हैं.
इसके साथ ही बतौर भारतीय कप्तान उन्होंने अपना 9वां शतक लगाकर मौहम्मद अज़हरूद्दीन के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली.
भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में कप्तानी करते हुए शतक लगाने के मामले में सुनील गावस्कर 11 शतकों के साथ सबसे आगे हैं.
लेकिन अपने इस शतक में इन रिकॉर्ड से ही विराट का मन नहीं भरा, अब वो टेस्ट क्रिकेट में जिन 7 देशों के खिलाफ खेले हैं उन सभी के खिलाफ शतक लगाने वाले बल्लेबाज़ भी बन गए हैं. टेस्ट खेलने वाले देशों में वो महज़ पाकिस्तान और ज़िमबाब्वे के खिलाफ शतक नहीं लगा पाए हैं. जिनके खिलाफ वो मैदान पर भी नहीं उतरे हैं.