...जब सचिन ने ऑफर की विराट को शराब और फिर!
भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज़ में भारतीय टीम ने 2 मैचों के बाद 1-0 की बढ़त बना ली है जबकि तीसरा मैच 26 नवंबर से 30 नवंबर के बीच खेला जा रहा है. इस बीच ही भारतीय कप्तान विराट कोहली ने पूर्व इंग्लैंड के कप्तान माइकल वॉन को दिए एक इंटरव्यू में एक चौंकाने वाला खुलासा किया.
कप्तान ने वॉन को दिए इंटरव्यू में कई मद्दो पर बात की जिसमें सचिन के साथ उनका ड्रिंक करने का सिलसिला भी शुमार है.
विराट कोहली बताते हैं कि साल 2008 में जब सचिन अंडर 19 टीम से मिलने पहुंचे तो उनकी पहली बार उनसे मुलाकात हुई लेकिन इस मौके पर क्या बात हुई विराट को कुछ नहीं याद क्योंकि वो उन्हें देखने में मशगूल थे.
इसके कुछ समय जब विराट टीम इंडिया का हिस्सा बने तो उन्हें सचिन के साथ एक पार्टी में शामिल होने का मौका मिला. उस पार्टी में सचिन ने विराट को पहली बार ड्रिंक ऑफर किया लेकिन टीम के इतने सीनियर के द्वारा ड्रिंक ऑफर किए जाने पर वो असहज हो गए.
उन्होंने बताया कि भारत में ये बहुत सामान्य है कि आप अपने सीनियर के सामने यह नहीं कह सकते कि आप ड्रिंक करते हैं. विराट ने कहा, 'उन्होंने मुझपर दवाब डाला, मैंने फिर मना कर दिया. लेकिन, उनके बार-बार पूछने पर मेरे मुंह से अचानक निकला मैं 4 आइस क्यूब लूंगा. उसके बाद से मेरे लिए सब सामान्य हो गया.'
इसके बाद विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर ने लंबे समय तक टीम इंडिया के लिए ड्रेसिंग रूम साझा किया.