कप्तान के तौर पर डिविलियर्स से आगे निकले विराट कोहली
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 4-0 से जीत दर्ज करने वाली टीम इंडिया ने विराट कोहली की अगुआई में वनडे सीरीज पर भी 2-1 खिताब पर कब्जा जमाया.
वनडे में कप्तान के तौर पर विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज पर जीत दर्ज करते हुए एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम दर्ज कर लिया.
विराट कोहली कप्तान के तौर पर सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं. सिर्फ 17 पारियों में कप्तानी करते हुए विराट ने यह कारनामा कर दिखाया.
इससे पहले वनडे में कप्तान के तौर पर सबसे तेज 1000 रन बनाने का रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के स्टार खिलाड़ी एबी डिविलियर्स के नाम था. डिबिलयर्स ने 18 पारियों में अपने 1000 रन पूरे किए थे.
तीसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलयमसन का नाम आता है. विलियमसन ने 1000 रन पूरा करने के 20 पारियों का समय लिया.
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के टेस्ट कप्तान एलियेस्टर कुक इस लिस्ट में चौथे नंबर हैं. कुक ने 21 पारियों में अपने 1000 रन पूरे किए.
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली पांचवें स्थान पर आते हैं. गांगुली ने 22 पारियों में कप्तानी करते हुए अपने 1000 रन पूरे किए.