बेयरस्टॉ ने बनाया बल्लेबाजी का वर्ल्ड रिकॉर्ड
शानदार फॉर्म में चल रहे इंग्लैंड क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टॉ टीम इंडिया के खिलाफ मोहाली टेस्ट में अर्द्धशतकिय पारी खेल कर एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.
बेयरस्टॉ ने मोहाली टेस्ट की पहली पारी में 89 रन बनाए. इस पारी के साथ ही बेयरस्टॉ एक कैलेंडर ईयर में सबसे अधिक 50 या उससे अधिक की पारियां खेलने वाले दुनिया के पहले विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं.
जॉनी बेयरस्टॉ ने साल 2016 में अब तक कुल 15 टेस्ट मैच में बल्लेबाजी की है जिनमें उन्होंने 10 बार पचास या उससे अधिक रन बनाए हैं जिनमें 7 अर्द्धशतक और तीन शतक शामिल है.
इससे पहले यह रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स के नाम था जिन्होंने साल 2013 में 9 बार 50 से अधिक रन बनाए जिसमें 4 शतक और 5 अर्द्धशतक शामिल था.
इतना ही नहीं बेयरस्टॉ बतौर बल्लेबाज नंबर पांच या इससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए एक कैलेंडर इयर में सबसे अधिक बार पचास या इससे अधिक की पारियां खेलने वाले विश्व रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली. बेयरस्टॉ के अलावा एंजेलो मैथ्यूज (2014) और शिव नारयाण चंद्रपॉल (2002) ने 10 बार ऐसी पारियां खेली थी.