वो 3 क्रिकेटर्स, जो अपनी शादीशुदा जिंदगी में परेशानियों की वजह से सुर्खियों में रहें
दिवंगत ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर शेन वॉर्न अपने क्रिकेट कौशल के साथ-साथ मैदान के बाहर के विवादों के लिए भी मशहूर थे. वॉर्न की अपनी पत्नी सिमोन कैलाहन के प्रति बेवफाई, मीडिया में खूब चर्चा का विषय बनी.
कई बार धोखा देने के बाद 2005 में वॉर्न उनसे अलग हो गए. बाद में वॉर्न ने अपनी गलतियों को स्वीकार किया और एक अमेज़ॅन प्राइम डॉक्यूमेंट्री में बताया कि अपने परिवार द्वारा उनके घोटालों के कारण उन्हें छोड़ दिए जाने के बाद दुख से निपटने के लिए उन्होंने शराब का सहारा लिया था.
पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक अपनी शादीशुदा जिंदगी को लेकर सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहे. उन्होंने दूसरी शादी भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा से की थी. दोनों का एक बेटा भी है लेकिन वह सानिया से भी अलग हो गए. ये चौंकानी वाली खबर थी.
कहा जाता है कि सानिया मिर्जा से अलग होने से पहले भी 3 साल तक वह सना जावेद के साथ सम्पर्क में थे, जो उनकी तीसरी पत्नी बनी.
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन उस समय विवादों के घेरे में आ गए थे, जब यह अफवाह उड़ी कि उन्होंने अपनी पूर्व पत्नी अभिनेत्री संगीता बिजलानी को धोखा दिया है. यह अटकलें तब और तेज हो गईं, जब बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा के साथ उनके कथित संबंध की खबरें सामने आईं.
हालांकि दोनों ने इन अफवाहों का खंडन किया. मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 1987 में Naureen से पहली शादी की थी, जिन्हे 1996 में उन्होंने पहली पत्नी को तलाक देकर संगीता बिजलानी से शादी कर ली. 2010 में संगीता ने अजहरुद्दीन के खिलाफ तलाक का केस कर दिया था.