गांगुली ने कहा, देश लाइन में है और कुत्ता मैदान में...
वाइजग में टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच खेले जा दुसरे टेस्ट मैच के दौरान उस समय एक अजीब स्थिति पैदा हो गई जब मैदान पर कुत्ता आ गया.
शुरूआती झटकों से टीम को उबारने में लगे विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा के ग्राउंड में मौजूद सभी खिलाड़ी इस दृश्य को देखकर हैरान रह गए. मैदान में घुसे उस कुत्ते की वजह से टी ब्रेक भी जल्दी लेना पड़ गया.
इस बाबत ईएसपीएन क्रिकइंफो से बात करते हुए टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने मजाकिया अंदाज में कहा, देश अभी कठिन दौर से गुजर रहा है. लोग एटीएम के बाहर लंबी कतारों में खड़े हैं लोगो के पास पैसे नहीं है...और कुत्ता मैदान में घुस कर खेल को रोक दे रहा है... यह बेहद ही हास्यास्पद स्थिति बन चुकी है.
दादा ने ईसपीएन के इस सवाल पर बताया कि क्रिकेट खेलने के दौरान उन्होंने ऐसा कभी नहीं देखा
आनन-फानन ग्राउंड स्टाफ मैदान में घुसे कुत्ते को बाहर करने लगे.
कुत्तों को बाहर करने में ग्रांउड स्टाफ को काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा.
पहले दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने 4 विकेट खोकर 317 रन बना लिया है जबकि कप्तान विराट कोहली नाबाद 151 और आर अश्विन 1 रन बनाकर क्रिज पर मौजूद है.
इससे पहले चेतेश्वर पुजारा ने भी शानदार शतकिय पारी खेलते हुए 204 गेंदो में 119 रन बनाए