इतिहास रचने के साथ सबसे आगे निकले डिकाक
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका ने मेजबान टीम के खिलाफ 241 रनों की निर्णायक बढ़त बना ली है. दूसरे दिन का खेल बारिश के कारण रद्द होने के बाद तीसरे दिन साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज क्वांटन डिकाक ने रनों की बारिश की.
डिकाक ने 104 रनों की शानदार पारी खेली जिसमें 17 चौके लगाए. अपनी इस शानदार पारी के साथ डिकाक ने अपने नाम कुछ बड़े रिकॉर्ड दर्ज कराए.
डिकाक ने अपने पिछली पांच पारियों में पचास से ज्यादा रन बनाए हैं और वो ऐसा करने वाले पांचवे अफ्रीकी बल्लेबाज बन गए हैं. डिकाक के पिछली पांच पारियों का स्कोर रहा - 82,50,84,64 और 104
डिकाक ने 2016 में 80 के औसत से रन बनाए हैं जो इस साल किसी भी बल्लेबाज से बेहतर है. इतना ही नहीं टेस्ट क्रिकेट होने के बाद भी उनके बल्ले से इस साल 82.23 की स्ट्राइक रेट से रन निकले हैं जो सबसे बेहतर है.
दूसरे टेस्ट में लगाए शतक के साथ डिकाक ने एक नया इतिहास भी रचा. वो ऑस्ट्रेलिया में शतक लगाने वाले सबसे कम उम्र के विकेटकीपर बल्लेबाज भी बन गए हैं. 24 साल के डिकाक ने 25 साल में मैथ्यू वेड के लगाए शतक के रिकॉर्ड को तोड़ा.
डिकाक ने तेम्बा बवुमा के साथ छठे विकेट के लिए 144 रनों की साझेदारी की जो ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर छठे विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी है. इतना ही नहीं ये साझेदारी होबार्ट में किसी भी विदेशी टीम के लिए छठे विकेट के लिए निभाई गई सबसे बड़ी साझेदारी है.