रणजी ट्रॉफी: झारखंड के नंबर 1 और छक्कों के मामले में संयुक्त नंबर 1 बन गए इशान किशन!
रणजी ट्रॉफी के 5वें राउंड में ग्रुप बी में खेले जा रहे दिल्ली और झारखंड के मुकाबले में अंडर-19 के कप्तान इशान किशन ने एक बड़ा रिकॉर्ड बना दिया है.
जी हां इशान किशन ने तूफानी दूहरा शतक लगाकर झारखंड क्रिकेट के इतिहास में रणजी ट्रॉफी में सबसे बड़ा स्कोर अपने नाम कर लिया है.
इसके साथ ही वो झारखंड के लिए 250 से ज्यादा रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज़ भी बन गए हैं.
अपनी इस पारी में दिल्ली के खिलाफ खेलते हुए इशान ने 336 गेंदों पर 273 रन बनाए. इस पारी के दौरान इशान ने 21 चौके और 14 गगनचुंबी छक्के भी लगाए.
14 छक्कों के साथ इशान ने रणजी क्रिकेट के इतिहास में एक पारी में सर्वाधिक छक्के लगाने के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली. उन्होंने साल 1990 में हिमाचल के बल्लेबाज़ शक्ति सिंह के 14 छक्कों के रिकॉर्ड की बराबरी की.
शक्ति सिंह ने धर्मशाला में हरियाणा के खिलाफ अपनी 128 रन की पारी में 14 छक्के लगाए थे.
इशान किशन की पारी की बदौलत झारखंड की टीम ने पहली पारी में दिल्ली के सामने 493 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया है.