YEAR ENDER: साल 2016 के सबसे बड़े क्रिकेटर, जिन्होने रचा नया इतिहास
क्रिकेट के लिए साल 2016 बहुत ही खास रहा है. दुनिया भर के क्रिकेटरों ने अपने शानदार प्रदर्शन से क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीत लिया. आइए जानते हैं इस साल कुछ दमदार प्रदर्शनों के बारे में जिन्होंने खूब वाहवाही बटोरी.
सबसे पहले बात करते हैं इंग्लैंड क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी बेन स्टोक्स की जिन्होंने साल की शुरूआत टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज दोहरे शतक के साथ थी. 2 जनवरी 2016 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ स्टोक्स ने मात्र 198 गेंदो में ही 30 चौकों और 11 छक्कों की मदद से 258 रन बना डाले.
जनवरी के माह में ही न्यूजीलैंड के विस्फोटक बल्लेबाज कोलिन मुनरो ने टी20 क्रिकेट में धमाका कर दिया. मुनरों ने टी20 क्रिकेट में साल 2016 का सबसे तेज अर्द्धशतक ठोक डाला. 10 जनवरी 2016 को श्रीलंका के खिलाफ खेले गए मुकाबले में मात्र 14 गेंदों में 50 रन बना डाले. मुनरों टीम इंडिया के सिक्सर किंग युवराज सिंह के साल 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ 12 गेंदों में 50 रन के रिकॉर्ड को तोड़ने से चूक गए.
साल 2016 के जून के महिनें में ज़िम्बाब्वे गेंदबाज ल्यूक जोंग्वे ने अफगानिस्तान के खिलाफ गए वनडे मैच में 1.16 की औसत के साथ 31 गेंदों में सिर्फ 6 रन खर्च कर 5 विकेट अपने नाम किया. जोंग्वे 1.16 की औसत से गेंदबाजी करने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए.
साउथ अफ्रीका के स्पिन गेंदबाज इमरान ताहिर के लिए भी साल 2016 खास रहा. 15 जून 2016 को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए वनडे मुकाबले में एक मैच में सबसे अधिक विकेट लेने का गौरव हासिल कर लिया. ताहिर ने 9 ओवर की गेंदबाजी में 45 रन देकर 7 विकेट अपने नाम किया.
टीम इंडिया के लिए भी यह साल बेहद खास रहा है. बात करें टी20 क्रिकेट की तो टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर केएल राहुल ने अगस्त में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए टी20 मुकाबले में सबसे तेज शतक ठोक कर रिकॉर्ड कायम कर दिया. 27 अगस्त 2016 को खेले इस मुकाबले में गए मुकाबले में राहुल ने 46 गेंदों में ही 100 रन के आंकड़े को छू लिया.
ऑस्ट्रेलियाई स्टार ग्लेन मैक्सवेल के लिए भी यह साल बेहद शानदार रहा. 6 सितंबर 2016 को श्रीलंका के खिलाफ खेले गए टी20 मुकाबले में 65 गेंदों में 145 रन बनाकर टी20 क्रिकेट में मैक्सवेल ने साल की सबसे बड़ी पारी अपने नाम की.
वनडे की क्रिकेट में बल्लेबाजी की बात की जाए तो यह साल साउथ अफ्रीका के युवा बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक के नाम रहा. 30 सितंबर 2016 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेंचुरियन में खेले गए मुकाबले में डिकॉक ने 178 रन बनाए जो साल की सबसे बड़ी पारी रही.
साल 2016 में आईसीसी प्लेयर ऑफ द ईयर चुने गए टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर आर अश्विन ने इस साल कमाल की गेंदबाजी की. अश्विन ने 12 मैचों में करीब 23 के औसत से 72 विकेट अपने नाम किए लेकिन 8 अक्टूबर 2016 को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले मुकाबले में 13 विकेट चटकाए जो इस साल अश्विन का सबसे शानदार प्रर्दशन रहा.
टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाजी की बात की जाए यह साल टीम इंडिया के करूण नायर और पाकिस्तान के क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज अजहर अली के नाम रहा जिन्होंने अपनी बल्लेबाजी से कई सारे रिकॉर्ड कायम कर दिया. करूण नायर ने इंग्लैंड के खिलाफ चेपॉक में खेले गए आखिरी टेस्ट मैच में टेस्ट क्रिकेट में भारत की तरफ से तीहरा शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने तो वहीं 13 अक्टूबर 2016 को वेस्टइंडीज के खिलाफ पाकिस्तान के अजहर अली ने डे-नाइट टेस्ट मुकाबले में पहला तीहरा शतक जड़ कर इतिहास रच दिया.