रिकॉर्ड के 'एवरेस्ट' पर पहुंचे धोनी
टीम इंडिया के वनडे और टी 20 कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले में एक नया कीर्तिमान अपने नाम कर लिया.
धोनी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 150 स्टंप करने वाले पहले विकेटकीपर बन गए हैं. धोनी का यह रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की तरह है जिसे तोड़ने वाला कोई भी विकेटकीपर आस-पास नहीं दिख रहा.
मैच के 29वें ओवर में धोनी ने खतरनाक बल्लेबाजी कर रहे रॉस टेलर को अमित मिश्रा की गेंद पर स्टंप करते ही 150 के जादुई आंकड़े को छू लिया.
धोनी ने अब तक 444 अंतरराष्ट्रीय मैच में 151 स्टंप किए हैं जबकि उनके पीछे 139 स्टंप के साथ श्रीलंका के पूर्व दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगाकारा हैं.
पहले पांच विकेटकीपरों के लिस्ट में कोई भी विकेटकीपर अंतरराष्ट्रीय मुकाबले नहीं खेलता. ऐसे में आने वाले कई सालों तक धोनी का यह रिकॉर्ड टूटने वाला नहीं है.
धोनी ने टेस्ट में 38, वनडे में 91 और टी-20 में 22 स्टंप किए हैं.